फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के गाने ‘नचदी’ में फिल्म की लीड जोड़ी ग्लैमर का तड़का लगाते हुए नजर आ रही हैं. गाने को ‘नेहा कक्कड़’ ने गाया हैऔर इसके लिरिक्स ‘जानी’ ने दिए है, गाने पर तुरंत लाखों व्यूज आ चुके हैं.
सॉन्ग में अजय देवगन, कुब्रा सैत, रोशनी वालिया और दीपक डोबरियाल भी हैं. इससे पहले, फिल्म का गाना ‘पहला तू’ अजय देवगन के खास डांसस्टेप की वजह से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म में रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, चंकीपांडे, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव भी हैं.
यह फिल्म एक्शन, कॉमेडी और पंजाबी अंदाज से भरपूर और मनोरंजक होगी. फिल्म कोजियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज ने मिलकर बनाया है. यह फिल्म 2012 की हिट ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है. साल 2012 मेंरिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार’ में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं. उस फिल्म में अजय देवगन ने ‘जस्सी और संजय दत्त ने ‘बिल्लू’ का किरदार निभायाथा. सीक्वल में संजय दत्त एक बार फिर डॉन के किरदार में लौटेंगे. वहीं, इसमें पहले विजय राज के लिए लिखा गया किरदार अब संजय मिश्रा निभाते दिखेंगे.
सन ऑफ सरदार 2′ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में आ रही है!
Check Out The Song:-