मुंबई, 17 जुलाई, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राज्य में 2150 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है। इन पदों में सबसे अधिक 1100 वैकेंसी कृषि पर्यवेक्षक के लिए हैं। इसके अलावा 995 पद सपोर्ट इंजीनियर के और 55 पद सपोर्ट केमिस्ट के लिए आरक्षित हैं। बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि इन भर्तियों के लिए 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। कृषि पर्यवेक्षक के 1100 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल होंगे। चयनित अभ्यर्थियों को स्थायी सरकारी नौकरी दी जाएगी और उन्हें पे मैट्रिक्स 5 के अनुसार वेतन मिलेगा। दूसरी ओर, सपोर्ट इंजीनियर और सपोर्ट केमिस्ट के 1050 पद संविदा आधार पर भरे जाएंगे, जिनमें इंजीनियरिंग के विभिन्न डोमेन शामिल हैं।
सपोर्ट इंजीनियर सिविल के 553, इलेक्ट्रिकल के 184, डिप्लोमा सिविल के 138, डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के 46 और आईटी एक्सपर्ट के 74 पदों के लिए आवेदन मंगाए जाएंगे। इसके साथ ही सपोर्ट केमिस्ट के 55 पद भी शामिल हैं। इन संविदा पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 13,150 रुपए से 16,900 रुपए प्रतिमाह तक का मानदेय मिलेगा। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सभी भर्तियों का आधिकारिक नोटिफिकेशन जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। वहीं आवेदन प्रक्रिया अगस्त माह में शुरू होगी। परीक्षाओं का आयोजन पहले से तय परीक्षा कैलेंडर के अनुसार किया जाएगा। इन सभी भर्तियों में सामान्य आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी और वे 40 वर्ष से अधिक आयु होने पर भी आवेदन कर सकेंगे।