मुंबई, 21 अगस्त, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक किलोमीटर के क्षेत्र में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। प्रशासन ने यह कदम 8 अगस्त को हुई हथियारबंद लोगों की घुसपैठ की घटना के बाद उठाया। जिला मजिस्ट्रेट आर एम कुर्बाह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अधिसूचित क्षेत्र में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी और यह कर्फ्यू अगले दो महीने तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान सीमा पार करने, हथियार या किसी भी तरह की खतरनाक वस्तु ले जाने और पांच या उससे अधिक लोगों की भीड़ जमा करने पर सख्त पाबंदी होगी। मेघालय और बांग्लादेश के बीच लगभग 444 किलोमीटर लंबी सीमा है, जिसमें ईस्ट खासी हिल्स का करीब 7 से 8 किलोमीटर हिस्सा अभी भी बिना फेंसिंग का है। इसी खुले हिस्से से आठ अगस्त को बांग्लादेश से आए कम से कम आठ हथियारबंद लोग बागली सेक्टर के रोंगडांगाई गांव में घुस आए थे। उन्होंने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और एक ग्रामीण को अगवा करने की कोशिश भी की। प्रशासन का कहना है कि सीमा का यह हिस्सा उग्रवादी गतिविधियों और घुसपैठ के लिहाज से असुरक्षित बना हुआ है।
उधर, असम सरकार ने अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को घोषणा की कि राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए नया आधार कार्ड अब जारी नहीं किया जाएगा। जिनके पास अभी तक आधार कार्ड नहीं है, उन्हें आवेदन करने के लिए केवल एक महीने का समय मिलेगा। हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और चाय जनजाति से जुड़े लोग एक साल तक आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे। सरकार का कहना है कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि कोई भी अवैध विदेशी असम में आकर आधार कार्ड बनवाकर खुद को भारतीय नागरिक साबित न कर सके।