सावन में जरूर करें दिल्ली के इन शिव मंदिर के दर्शन
Source:
प्राचीन गौरी शंकर मंदिर चांदनी चौक पर स्थित शिव जी का यह मंदिर बहुत ही पुराना है। यहां पर आप सावन के मौके पर दर्शन के लिए आ सकते हैं। यह मंदिर काफी सुंदर है।
Source:
गोपेश्वर महादेव मंदिर यह मंदिर दिल्ली के गाजियाबाद जिले के वैशाली में स्थित है। यहां पर सावन में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिलती है। यहां आप भी दर्शन के लिए जा सकते हैं।
Source:
दूधेश्वर महादेव मंदिर भगवान शिव का यह प्राचीन मंदिर करीब 5000 साल पुराना है। कहते हैं कि यहां पर जलने वाली धुनी कभी बुझती नहीं है। इस मंदिर का पुराणों में भी वर्णन मिलता है।
Source:
मंगल महादेव बिरला कानन मंदिर दिल्ली के शिवाजी मार्ग पर मौजूद शिव जी की यह प्राचीन मंदिर 200 एकड़ जमीन में फैला हुआ है। इसकी स्थापना साल 1994 में हुई थी। इसके दर्शन के लिए आप भी जा सकते हैं।
Source:
नील छत्री मंदिर यह प्राचीन मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। माना जाता है कि यह मंदिर महाभारत काल का है। यहां पर सावन में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिलती है।
Source:
श्री शिव दुर्गा मंदिर यह शिव मंदिर पंजाबी बाग पर स्थित है। यहां पर नियमित रूप से भक्त भगवान शिव की पूजा करने के लिए जाते हैं। इस मंदिर का निर्माण 19983 में हुआ था।
Source:
गुफा वाला शिव मंदिर राजीव नगर में स्थित गुफा वाला शिव मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है। यहां पर सावन में लोगों की काफी भीड़ दिखाई देती है। माना जाता है कि इस मंदिर में दर्शन करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। भगवान शिव के इन प्रसिद्ध मंदिरों के आप भी दर्शन कर सकते हैं।
Source:
Thanks For Reading!
T20 WC 2024: लीग स्टेज में भारत समेत इन टीमों का रहा दबदबा, बिना कोई मैच हारे सुपर-5 में पहुंची
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/sports/T20-WC-2024--लीग-स्टेज-में-भारत-समेत-इन-टीमों-का-रहा-दबदबा -बिना-कोई-मैच-हारे-सुपर-5-में-पहुंची/47