वजाइना में दर्द क्यों होता है?
Source:
वजाइना में दर्द का कारण बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है। क्लैमाइडिया और गोनोरिया नामक दो बैक्टीरिया वजाइना में इंफेक्शन पैदा करते हैं, जिससे पेट के निचले भाग में दर्द हो सकता है।
Source:
मेनोपॉज के दौरान महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन का लेवल तेजी से गिरने लगता है। ऐसे में वजाइनल ड्राइनेस की समस्या हो सकती है। इसमें वजाइना में दर्द का अनुभव भी हो सकता है।
Source:
महिलाओं को कई बार यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के चलते भी वजाइना में दर्द महसूस हो सकता है।
Source:
वजाइनल पेन सर्वाइकल कैंसर के कारण भी हो सकता है। इसके शुरुआत में पेन हल्का होता है। वहीं कैंसर बढ़ने पर वजाइना का का दर्द भी ज्यादा बढ़ सकता है।
Source:
यह तब होता है जब गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने शुरू हो जाती हैं। आगे चलकर यह कैंसर का रूप धारण कर लेती है।
Source:
वजाइना में दर्द होने का कारण वायरल इंफेक्शन भी हो सकता है। कुछ ऐसे वायरस होते हैं, जो वजाइना में संक्रमण और दर्द की वजह बन सकते हैं।
Source:
इस समस्या से 30 से 50 साल की महिलाएं ज्यादा प्रभावित होती है। फाइब्रॉएड को यूटेराइन फाइब्रॉइड्स भी कहा जाता है, जो गर्भाशय की दीवारों में विकसित होता है और वजाइनल पेन का कारण बन सकता है।
Source:
Thanks For Reading!
IND vs ENG H2H: सेमीफाइनल में भारत बनाम इंग्लैंड का मैच कौन जीतेगा? जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/sports/IND-vs-ENG-H2H--सेमीफाइनल-में-भारत-बनाम-इंग्लैंड-का-मैच-कौन-जीतेगा-जानें-हेड-टू-हेड-रिकॉर्ड/106