इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जो रूट की पत्नी क्या करती हैं?

Source:

केवल क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि निजी लाइफ में भी जो रूट की कहानी बेहद दिलचस्प है। उनकी प्रेम कहानी भी किसी फिल्म से कम नहीं है।

Source:

जो रूट की पत्नी का नाम कैरी है। दोनों की पहली मुलाकात हेडिंग्ले बार में हुई थी। 2014 में दोनों की दोस्ती हुई और 2 साल के बाद दोनों ने सगाई कर ली।

Source:

जो रूट की बीवी कैरी बार में मैनेजर का काम करती थीं। उसी जगह पर दोनों की पहली मुलाकात हुई। 1 दिसंबर 2018 शेफील्ड में उनकी शादी हुई।

Source:

साल 2018 में शादी के बाद जो रूट की पत्नी कैरी ने दो बच्चों को जन्म भी दिया। बेटे अल्फ्रेड का जन्म 2017 और बेटी इसाबेल का जन्म 2020 में हुआ।

Source:

कैरी को हमेशा अपने पति जो रूट के सपोर्ट में देखा जाता है। स्टैंड्स में अक्सर वो उन्हें चियर करती दिखाई देती हैं। वो सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हैं।

Source:

जो रूट के पास 2 करोड़ की कीमत वाली रेंज रोवर्स स्पोर्ट्स एसवी है। इसके अलावा BMW X5 81 लाख की है। मर्सिडीज बेंज GLE क्लास कूप 90 लाख की है।

Source:

Thanks For Reading!

IND vs ENG H2H: सेमीफाइनल में भारत बनाम इंग्लैंड का मैच कौन जीतेगा? जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

Find Out More